सौ करोड़ लोगों का टीकाकरण होने पर उषा ब्रेको की ओर से स्वाभिमान योजना का शुभारम्भ

 हरिद्वार। मनसा देवी और चंडीदेवी पर रोपवे संचालन करने वाली उषा ब्रेको कंपनी 24 अक्तूबर से स्वाभिमान योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत कोरोना से सुरक्षा और जागरूकता के लिए कंपनी रोपवे में आने वाले प्रथम 100 यात्रियों को निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। उषा ब्रेको के एमडी अपूर्व झावर ने बताया कि भारत में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगने पर उषा ब्रेको की ओर से स्वाभिमान योजना का शुभारंभ 24 अक्तूबर को किया जाएगा। योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को कोरोना से सुरक्षा एवं जागरुकता के लिए भारत वर्ष से अपने विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रत्येक रोपवे में आने वाले प्रथम 100 यात्रियों को निःशुल्क यात्रा का अवसर देगी। इसमें यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी का प्रमाण दिखाना होगा। ये योजना हरिद्वार में मनसा देवी, चंडीदेवी उड़नखटोला के अलावा गिरनार रोपवे जूनागढ़,मां महाकालीका देवीउड़नखटोला पावागढ़,मां अंबाजी उड़नखटोला गुजरात, जटायुपुरा रोपवे कोल्लम केरला व मालमपुझा रोपवे पालक्कड़ केरल में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि स्वाभिमान योजना कोरोना के टीकाकरण के प्रति जनमानस में जागरुकता को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।