होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का निश्शुल्क वितरण

हरिद्वार: संस्कृत भारती उत्तरांचल (न्यास) की ओर से संचालित स्वामी वैराग्यानंदपुरी धर्मार्थ चिकित्सालय ने कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि के लिए होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का निश्शुल्क वितरण किया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से कोरोना को हराया जा सकता है। इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। दिव्यप्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम ने कहा कि इस संकट काल में यह निश्शुल्क औषधि वितरण का कार्य प्रशंसनीय है। इससे लोगों को बेहद लाभ पहुंचेगा। डॉ. सुनील कुमार जोशी ने कहा कि अपनी जीवन रक्षा के विषय में निरंतर चितन मनन करते रहना चाहिए, क्योंकि बचना भी है और आगे बढ़ना भी है। इस मौके पर संस्कृत भारती के संरक्षक डॉ. प्रेमचंद शास्त्री, होम्योपैथिक जगजीतपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार चौबे, डॉ. विनोद आर्य, डॉ. गजेंद्र त्यागी, डॉ. संजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।