भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खास रहे भाजपा नेता आप में शामिल


 हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के रिश्तेदार और खासम खास, माने जाने वाले नेता नरेश शर्मा ने बीजेपी छोड़कर आप पार्टी का दामन थाम लिया है। इसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए झटका माना जा रहा है। पार्टी फिलहाल 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है,ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के खास का पार्टी छोड़ना किसी के भी गले नही उतर रहा है। बहरहाल मंगलवार को नरेश शर्मा को देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप पार्टी की सदस्यता दिलवाई, नरेश शर्मा के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। राजनीतिक तौर पर चर्चा है कि नरेश शर्मा लंबे समय से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधानसभा की तैयारी कर रहे थे और विधानसभा चुनाव से पहले उनका आप पार्टी ज्वाइन करने का सीधे-सीधे मतलब है कि वह हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सीधे-सीधे चुनाव में टक्कर दे सकते हैं,। वही मदन कौशिक के नेतृत्व में पार्टी विधानसभा चुनाव की लिए कमर कस रही है ऐसे में उनके भाई का पार्टी छोड़ना शुभ संकेत नहीं हैं।