शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक पुरातात्त्विक स्थलों के बारे में किया अध्ययन

हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग का 37 सदस्यीय शैक्षणिक भ्रमण दल हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पुरातात्त्विक स्थलों के भ्रमण के पश्चात् लौट आया है। प्रो.राकेश कुमार शर्मा की अगुवाई में गये इस दल में विभाग के अन्य अध्यापकों के साथ बी.ए.,एम.ए. के छात्र एवं शोधार्थी भी शामिल थे। दल का प्रथम पड़ाव सैंधव संस्कृति से सम्बन्धित पुरास्थल रोपड़ (रूपनगर) रहा। इसके बाद दल ने कांगड़ा जिले के मसरूर, बैजनाथ, नूरपूर एवं चैतडू के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की यात्रा की। मसरूर के शैलोत्कीर्ण एकाश्म मन्दिर समूह विशेष महत्व के रहे। जिन्हें दक्षिण भारत के एलोरा के कैलाश मन्दिर की प्रतिकृति कहा जाता है। वहीं बैजनाथ मन्दिर के प्रांगण में स्थित प्रतिमाएं छात्रों एवं शोधार्थियों के लिए अत्यन्त ही लाभदायक रहीं। नूरपुर के नूरमहल में प्रासाद स्थापत्य, मन्दिर स्थापत्य एवं प्रतिमा विज्ञान को नजदीक से समझने का अवसर छात्रों को मिला एवं चैतडू में स्थित भीम का टीला नामक स्थान पर बौद्ध स्तूप दल ने देखा। इसके बाद दल ने चम्बा जिले की ओर प्रस्थान किया। जहां पर महाराज भूरि सिंह संग्रहालय एवं लक्ष्मीनारायण मन्दिर समूह विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। प्रो.राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि संग्रहालय में स्थित पाषाण अभिलेख एवं ताम्रपत्र अभिलेखों से छात्रों को परिचित करवाना बहुत महत्वपूर्ण रहा। अभिलेखों में उत्कीर्ण भोटी लिपि दर्शनीय थी। साथ ही संग्रहालय में मध्यकालीन चित्रकारी को करीब से देखने का अवसर मिला। चम्बा जिले में स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर समूह स्थापत्य एवं प्रतिमाविज्ञान की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण रहा। टूर के संयोजक डा.दिलीप कुशवाह ने मन्दिर स्थापत्य में प्रयुक्त काष्ठकारी को अत्यन्त विशिष्ट बताया। भ्रमण दल में असिस्टेंट क्यूरेटर डा.सतेन्द्र सिंह भी सम्मिलित रहे। इनके अतिरिक्त शोधार्थी बालिष्ट राठी, सौरभ कसाना, गौरव सिंह भदौरिया एवं विजय सिंह भी शामिल रहे। एम.ए. के छात्र अनुश्याम रस्तोगी, सुदेश सिंह, वशिष्ठ के. पाण्डेय, मयंक चैहान, कृष्णा महातो, दीपक कुमार, मोहित शर्मा, शिवा, सौरभपाल एवं बी.ए. के छात्र रूपेश कुमार, दीपक जोशी, गौरव पंत, सुमित, नितेश शर्मा, मो.अहसान, भानुप्रसाद डंगवाल, जय गुप्ता, शिखर, अमित कुमार, रोहन, सागर भट्ट, प्रखर सैनी, विवेक चैधरी, विजय कुमार, विशाल कुमार एवं दीपक कुमार भी दल का हिस्सा रहे।