जलभराव वाले क्षेत्रों से त्वरित गति से जलनिकासी हो-जिलाधिकारी
हरिद्वार। जनपद में भारी वर्षा के मद्देनजर जलभराव क्षेत्रों में आमजन को परेशानी न हो,इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के निर्देश दिए है तथा संबंधित विभागों द्वारा जलभराव क्षेत्रों में जल निकासी का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है ताकि आम जनमानस को कोई परेशानी न होने पाए। अधिशासी अभियंता जल निगम ने अवगत कराया कि भगत सिंह चौक,चंद्राचार्य चौक हो रहे जल भराव की निकासी के लिए पंप के माध्यम से जल निकासी के कार्य किया जा रहा है। सीसीआर के पास,अलकनंदा एवं भागीरथी होटल के समीप हो रहे जलभराव की निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि कनखल संदेश नगर कॉलोनी में हो रहे रहे जलभराव की निकासी के लिए पंप के माध्यम से जल की निकासी की जा रही है।स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ गंभीर तेलियान ने अवगत कराया है कि नगर क्षेत्र में जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति हो रही है वह पर जल निकासी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विष्णुघाट सब्जी मंडी एवं मनसा देवी चौक (ब्रह्मपुरी) के पास भरी वर्षा के ...