बैंक एवं ज्वेलरी शॉप पर हरिद्वार पुलिस की लगातार सतर्क निगरानी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंन्द्र सिह डोबाल द्वारा जनपद के समस्त थाना कोतवाली प्रभारियों को बैंक ज्वेलरी शॉप एवं अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। इस दौरान दुकानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया एवं ज्वैलरी शॉप संचालकों के संपर्क नंबर एकत्र भी किए तथा पुलिस व व्यापारियों के बीच आपसी तालमेल स्थापित कर सतर्कता को बढ़ाना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।ताकि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।