खटीमा, मसूरी के शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि


हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों ने  प्रेम नगर स्थित अग्रसेन घाट पर एकत्रित होकर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन की लड़ाई में वर्ष 1994 तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार की वीभत्स पुलिसिया कार्रवाई में उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर हुई पुलिस गोलीबारी में जिला उधमसिंह नगर खटीमा में एक सितंबर को सात राज्य आंदोलनकारी व मसूरी देहरादून में 2 सितंबर को 6राज्य आंदोलनकारी शहीद को वीरगति को प्राप्त हुए थे। वीभत्स हादसे को याद करते हुए राज्य आंदोलनकारियों की रुह कांप जाती है। उन शहिद आंदोलनकारियांे की शहादत को याद करते हुए ओर उत्तराखंड में आ रही प्राकृतिक आपदाओं में धराली व थराली तथा मनसा देवी मंदिर आदि प्राकृतिक आपदाओं में अपनी जान गवाने वालों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर गंगा तट पर दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान समिति के जिला अध्यक्ष सूर्य कांत भट्ट,राज्य आंदोलनकारी नेत्री कमला पांडे,सरिता पुरोहित ,विमला नैनवाल,रामप्रसाद जखमोला,राजेश गुप्ता,नत्थी लाल जुयाल,आनंद सिंह नेगी,रोहित प्रताप सिंह,आरएस मनराल,विनोद डंडरियाल,जयप्रकाश मलकोटी, भीमसेन रावत मौजूद रहे।