किसानों के फसलों की क्षति का मुआवजा त्वरित उपलब्ध किया जाए-कृषि मंत्री गणेश जोशी


हरिद्वार। भारी वर्षा एवं अतिवृिष्ट के कारण किसानों की फसलों के क्षति का आंकलन एवं उन्हें उपलब्ध कराये गये मुआवजा के सम्बन्ध में कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जनपद में किसानों की फसलों की क्षति के सम्बन्ध दिये गये मुआवजा के सम्बन्ध में जानकारी ली।कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्य कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में भारी वर्षा एवं अतिवृष्टि के कारण जो भी फसलों को नुकसान होता है उसका तत्काल आंकलन करते हुए किसानों को क्षति का मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाय।उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि किसी भी कृषक की पशु एवं भवन सम्पत्ति को नुकसान होता है तो उसे तत्काल नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित सहायता धनराशि उपलब्ध कराया जाय।उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद के अधिक से अधिक किसानों के फसलों का बीमा कराया जाय इसके लिए उन्होंने किसानों को बीमा कराने के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक किसानों को बीमा के लिए प्रोत्साहित करें।बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि बागवानी के क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया जाय।उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में कुम्भ मेंला आयोजित हो रहा है तथा महिला समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा तैयार किये जा रहे पहाड़ी उत्पादों का अधिक से अधिक स्टॉल लगाया जाए, इसके लिए उन्होंने स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिये,ताकि अधिकाधिक महिला समूहों को लाभ उपलब्ध हो सके।उन्होंने जनपद में महिला समूहों द्वारा तैयार कराये जा उत्पादों की तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को उपलब्ध कराये गये आवास की जानकारी ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जनपद में भारी वर्षा एवं अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुई क्षति का आंकलन करते हुए किसानों को उपलब्ध कराये गये मुआवजा राशि के सम्बन्ध कृषि मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में 44किसानों के फसलों को क्षति का आंकलन किया गया है तथा उन्हें 2लाख 5हजार 417रू0 की धनराशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।जनपद में तीन पशुओं की मृत्यु हुई है,उन पशुपालकों को सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। 09पशुपालकों गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है 27हजार की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।जनपद में अहितुक सहायता,गृह अनुदान,अनुगृह,फसल क्षति,पशुशाला क्षति के लाभार्थीयों को कुल 16लाख 37हजार 6सौ रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।उन्होंने अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद के 9हजार एक सौ एक लाभार्थीयों को आवास उपलब्ध कराये गये है तथा द्धितीय चरण में आवास उपलब्ध कराये जाने हेतु 29हजार 7सौ 12लोगों का सर्वे किया जा चुका है।उन्होंने अवगत कराया है कि लखपति दीदी योजना के तहत जनपद में 23हजार एक सौ बारह महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है।उन्होंने कृषि मंत्री को आश्वत किया है कि उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का विभागीय अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक परियोजना निदेशक के.एम.तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत,जिला महामंत्री भाजपा आशु चौधरी,अरूण चौहान,अभिषेक गौड़ सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।