जिलाधिकारी की जनसुनवाई कार्यक्रम में 63 शिकायतें करायी गयी दर्ज

जिलाधिकारी ने मौके पर 28समस्याओं का किया निस्तारण 


हरिद्वार। जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 63 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें 30समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया शेष समस्याओं हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।जनसुनवाई कार्यक्रम में भूमि विवाद,अतिक्रमण,जल भराव,पेयजल,विद्युत, मुआवजा आदि से संबंधित समस्या दर्ज कराई गई।जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजपाल ने ग्राम ढाढ़ेकी ढाणा में सोनाली नदी से भूमि का कटाव हो रहा है,पानी को रोकने के लिए तटबंध के निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया।मां मनसा देवी मंदिर के सभी प्रसाद विक्रेताओं ने मां मनसा देवी मंदिर परिसर में फूल प्रसाद विक्रेताओं को पुनःविस्थापित किए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही है उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे।इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं स्थिलता नहीं होनी चाहिए ,स्थिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक करवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एल1की 351 और एल 2 की 112 शिकायतें लंबित है उन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे,इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए,सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी,अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता,डीएसओ तेजबल सिंह,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित जिलास्तरीय सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।