हिंदू रक्षक दल ने की मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग
हरिद्वार। हिंदू रक्षक दल एवं कर्मयोगी कल्याणकारी समिति ने कार्यकर्ताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर नगर विधायक मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की है।हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा और सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। इसे बावजूद राज्य मंत्रीमंडल में हरिद्वार का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।वर्तमान में राज्य मंत्रीमंडल में कई पद रिक्त चल रहे हैं।मदन कौशिक के कैबिनेट मंत्री बनने से हरिद्वार जनपद में भाजपा और अधिक मजबूत होगी।कर्मयोगी कल्याणकारी समिति की अध्यक्ष पूनम वाल्मीकि ने कहा कि हरिद्वार राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण जनपद है।हरिद्वार के 11विधायक विधानसभा में जनपद का प्रतिनिधित्व करते हैं।लेकिन मंत्रीमंडल में हरिद्वार को जगह नहीं मिलने से लोगों में निराशा है।उन्होंने कहा कि मदन कौशिक व्यापक प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव रखने वाले नेता हैं।इसलिए उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल कर हरिद्वार को सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जाए।हिदू रक्षक दल की प्रदेश प्रमुख पूजा राजपूत एवं एडवोकेट ईशा अग्रवाल ने कहा कि डेढ़ वर्ष बाद राज्य विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए सरकार में पहाड़ और मैदान के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए विधायक मदन कौशिक को कैबिनेट मंत्री के रूप में राज्य मंत्रीमंडल में शामिल कर हरिद्वार को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।ज्ञापन सौंपने के दौरान सविता अग्रवाल,शिवरतन,निशा,चन्द्रभान,कविता ,पूनम,देवयानी,सुमित्रा देवी,इंदु रानी,सुनीता,दमयंती शर्मा,अंजलि,रविंद्र बर्मन,पिंकी,राम चौहान, राजेंद्र सागर,कपिल विश्नोई,अजय,राजू, अंकुर,रामवतार चौहान,गीता, नरेश,सरोज,सुमित्रा देवी, निशा,परमेश्र देवी,सरला,पूनम आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।