उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने मांगो को लेकर जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन


देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी सविन बंसल से भेंट कर पत्रकारों को राजधानी के राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा उपचार दिलाए जाने का अनुरोध किया। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून व दून मेडिकल कालेज देहरादून में ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक पत्रकारों को कई घंटों लाइन में लगना पडता है। इससे मान्यता प्राप्त व गैरमान्यता वाले पत्रकारों को भारी असुविधा हो रही है।जिस पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों की इस मांग को लेकर शासन से पत्राचार करने का आश्वासन दिया। यूनियन का कहना है कि पूर्व में पत्रकारों के लिए ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक की सुविधा के लिए काउंटर अलग होते थे जो वर्तमान में बंद कर दिए गए हैं। इस सुविधा को पुनः प्रारंभ कराया जाए। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध न होने की स्थिति में पूर्व में डाक्टरों के पर्चे पर लोकल परचेज की सुविधा प्रदान की जाती रही है जिसे बंद कर दिया गया है।इस सुविधा को भी पुनःप्रारंभ कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों की मांग के बारे में शासन में सचिव स्वास्थ्य को प्रस्ताव भेजेंगे और स्वयं उनसे बातचीत करेंगे।जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि इसके अलावा जनहित से जुड़े जो भी विषय पत्रकारों के संज्ञान में आएं उन्हें जिला प्रशासन के समक्ष जरूर लाएं।उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जनहित के मुद्दों पर जिला प्रशासन देहरादून की कार्यशैली के लिए जिलाधिकारी की सराहना की। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किरन कुमार शर्मा,प्रदेश महासचिव हरीश जोशी,यूनियन की जिला देहरादून इकाई के अध्यक्ष शशि शेखर,जिला महासचिव दरबान सिंह व जिला कोषाध्यक्ष विपनेश गौतम आदि मौजूद थे।