मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सुविधा सम्पन्न होती अपनी सरकारी जनमन की स्वास्थ्य सेवाएं
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता एवं त्यूनी के निरीक्षण की अनुपालन आख्या में सम्बन्ध में बैठक ली।बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता मे पंजीकरण एवं दवाई वितरण हेतु अलग-2 कांउटर बनाए जाने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में इसी सप्ताह कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक,के द्वारा मरीजों की भर्ती एंव डिस्चार्ज का समय तथा भर्ती पंजिका मे अंकित करवाया जा रहा है।स्वास्थ्य केन्द्र,चकराता के चिकित्सालय में दन्त अनुभाग में स्थापित आरबीजीमशीन की मरम्मत की जा चुकी है,एंव मशीन कार्यशील है। चिकित्सालय के प्रसव कक्ष हेतु स्वास्थ्य विभाग की जिला योजना मद से 01डिलविरी टेबल तथा एलईडी फोकस लाईट के कर्यादेश निर्गत किये जा चुके हैं।सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,चकराता मे 02 कक्ष सेविकाओ नियुक्ति की गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,त्यूणी हेतु डैड बाडी डिपप्रीजर का क्रय करके चिकित्सा इकाई को प्रदान किया जा चुका है।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी हेतु एक्स-रे मशीन के क्रय हेतु निविदा कार्यवाही सम्पादित कर दी गयी है। डीएम के निर्देश पर त्यूणी मे अब रोडियोलांजिस्ट माह मे 02दिवस सेवाएं दे रहें है। स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी को टाईप बी मे उच्चीकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव जिलाधिकारी,देहरादून द्वारा सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा,उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी की शैययाओं एवं उपकरणों का रंग-रोगन,टाईलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा वॉल टाईलिंग का कार्य गतिमान है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।