जीवन सुरक्षा के साथ यातायात प्रबन्धन पर जिला प्रशासन का फोकस
शहर के व्यस्तम 11जंक्शन टैªफिक सिग्नल आच्छादित
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रयासों से देहरादून में आज कई योजनाएं धरातल पर उतर रही है और समस्याओं का तत्परता और समय से समाधान होने से आम जनता को राहत मिल रही है।राजधानी देहरादून में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्व है।डीएम के निर्देश पर देहरादून के 11प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट लगाने पूर्ण हो गया है,जिसके अन्तर्गत महाराणा प्रताप चौक,नालपानी चौक,मोथोरावाला चौक, आईटी पार्क,टांस्पोर्टनगर,प्रेमनगर चौक,सुधोवाला चौक,रांगड़वाला,सेलाकुई बाजार तिराहा में लाईट लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है तथा धूलकोट तिराहा व डाकपत्थर तिराहा में जल्द कार्य गतिमान है।जिलाधिकारी के प्रयासों से शहर में 05वर्षों में प्रथम बार प्रमुख चौराहों पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे भी इंटीग्रेट करवाए जा चुके है।जिससे सड़को पर सुरक्षित यातायात की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा राजधानी देहरादून को सुंदर और पौराणिक,सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारने के लिए अभिनव कार्य किए जा रहे है। इसमें देहरादून स्थित साई मंदिर जंक्शन,कुठालगेट और दिलाराम चौक का पहाड़ी शैली में सौन्दर्यीकरण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इन स्थलों पर राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाती हुई कलाओं के माध्यम से आने वाले पर्यटक राज्य की संस्कृति परम्परा से रूबरू हो सकेंगे।सीएम की परिकल्पना से जिला प्रशासन शहर में यातायात प्रबंधन के साथ;कुठालगट एवं साई मंदिर पर नई स्लिप रोड कार्य रांउड अबाउट के साथ ही चौक चौराहें को पारंपरिक शैली में निर्मित,विकसित,विस्तारित कर किए जा रहे हैं,जिनका कार्य अंतिम चरण में है। शहर में नव निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्याे के साथ ही लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर,और धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों के साथ राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को भी चौराहों और मुख्य मार्गों पर प्रदर्शित कराया जा रहा है,ताकि देहरादून आने वाले पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिल सके।