मूसलाधार बारिश से शहर के तमाम इलाकों में जलभराव से लोगों ने झेली परेशानी


हरिद्वार। शुक्रवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया।शहर के तमाम क्षेत्रों में हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बृहस्पतिवार की देर शाम हुई बारिश के चलते चंद्राचार्य चौक,भगत सिंह चौक,रेल पुलिया के नीचे पानी भरने से कई घंटे आवागमन बाधित हुआ।चंद्राचार्य चौक पर लगाए पम्प से पानी की निकासी होने के बाद लोगों को राहत मिली।इसके बाद शुक्रवार सवेरे फिर से हुई भारी बारिश के चलते कनखल के लाटो वाली में भारी जलभराव के चलते नाले नदियों की तरह उफनते नजर आए।चंद्राचार्य चौक,रेल पुलिया के नीचे और भगत सिंह चौक पर पानी भरने से कई वाहन पानी में फंस गए।चंद्राचार्य चौक,भगत सिंह चौक और संदेशनगर कनखल जलभराव से सबसे अधिक प्रभावित हुए।ज्वालापुर के बाजारों में भी जलभराव होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।जलभराव की स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीमों ने मोर्चा संभाला और वाटर पंप और सक्शन वाहनों के जरिए पानी को निकाला गया।जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए निगम द्वारा 60सदस्यीय विशेष टीम सभी संभावित क्षेत्रों में तैनात की गई।सन्देश नगर और लाटोवाली में मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत तैनात रहे।भगत सिंह चौक,चंद्राचार्य चौक और रानीपुर मोड़ पर मुख्य निरीक्षक संजय शर्मा एवं प्रभारी आदित्य ईश्वर ने मोर्चा संभाला। हर की पैड़ी और विष्णुघाट पर मलवा और जल निकासी के लिए निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल की तैनाती की गई। पुराना आरटीओ चौक,भोपतवाला क्षेत्र मे जल निकासी की कमान मुख्य निरीक्षक मनोज कुमार ने संभाली।ज्वालापुर क्षेत्र में निरीक्षक विकास चौधरी ने कर्मचारियों के साथ जलनिकासी करायी। नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार ने बताया कि चंद्राचार्य चौक सहित निगम क्षेत्र के जो इलाके पहले से जलभराव से प्रभावित रहे हैं।वहां पहले ही टीमें तैनात कर दी गई थी। बारिश लगातार हो रही थी।ऐसे में हमने वाटर पंप और सक्शन वाहनों के जरिए पानी की निकासी करायी गयी। चंद्राचार्य चौक में पानी चूंकि शिवालिक पर्वत माला से भी आ रहा है और डूब क्षेत्र होने के चलते जलभराव जल्दी होता हैं। लेकिन यहां भी कम से कम समय में पानी की निकासी गयी।