मौसम विज्ञान विभाग ने हरिद्वार के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हरिद्वार। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से हरिद्वार जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।भारी बारिश की चेतावनी के मुताबिक हरिद्वार में सुबह से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जल भराव हो गया है।चंद्राचार्य चौक,भगत सिंह चौक और अन्य तमाम सड़के जलमग्न हो गई। जिसकी वजह से लोगों और वाहनों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई। जिससे ऑफिस व दुकानों पर जाने के लिए निकले वाले लोग पानी के बीच से गुजरने का लिए मजबूर हुए।सड़कों पर भरे पानी के बीच कई वाहन बंद हो गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।चंद्राचार्य चौक पर जल भराव की समस्या का समाधान ना होने से स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में नाराजगी है।हर साल बरसात के मौसम में जलभराव होने से व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।