उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी ने दी ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि
हरिद्वार।उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने श्रीविश्नोई आश्रम भीमगोड़ा पहुंचकर आश्रम के ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री मनीराम के पौत्र सुधीर गोदारा,सुधीर धारणिया,सुनील धारणिया,कुलदीप मास्टर,धर्मेंद्र,सुरेन्द्र चड्ढा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, बलराम गिरि कड़क,शिवम गिरि ने भी ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।कुमारी सैलजा ने कहा कि पूरा जीवन गौ सेवा और समाज के समर्पित करने वाले महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज बेहद सरल और सहज संत थे।उनका असमय ब्रह्मलीन होना समस्त समाज के लिए बड़ी क्षति है।इस अवसर पर विश्नोई आश्रम के नवनियुक्त महंत स्वामी प्रणवानंद महाराज,महामंडलेश्वर चिदविलासानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदास महाराज,महामंडलेश्वर डा.सचिदानंद आचार्य,कृष्णानंद महाराज,स्वामी जयानंद,स्वामी गोविंद शरणानंद,स्वामीअमृतानंद,स्वामीरमतानंद,राघवानंद,प्रभुतानंद,नरेशानंद,जगदेवानंद,विश्वंभरानन्द, स्वामी सर्वानंद,गोविंद शरणानंद,विश्वात्मानंद,गजानंद,सागरानंद,शतानंद,धर्मेंद्र विश्नोई,कर्मवीर विश्नोई सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।