कांग्रेस कार्यालय के साथ छेड़छाड़ नही करने की मांग को लेकर सचिव को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार।जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिव,हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपकर हर की पैड़ी सुभाष घाट स्थित खिलंदी बाई की धर्मशाला व भूतल पर स्थित कांग्रेस कार्यालय के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ नही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह को जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी विभाग अध्यक्ष मुरली मनोहर ने बताया कि तथाकथित ट्रस्टी द्वारा भूतल पर धर्मशाला की मोटी-2 दीवारों को तोड़कर खुदाई कर नियम विरुद्ध व्यवसायिक निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है।पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय को खुर्द-बुर्द कर अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि सरासर ग़लत है अगर जल्दी ही कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस जन आंदोलन को बाध्य होंगे।सचिव ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस मामले की जांच की जाएगी और निश्चित रूप से नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पार्षद सोहित सेठी,ऋषभ गोयल,सोनू शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।