कर्मचारियों का आंदोलन 53वें दिन भी जारी रहा
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहा कर्मचारियों का आंदोलन 53वें दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि आंदोलनरत कर्मचारियों का यह संघर्ष लम्बा होते हुए अपने लक्ष्य के प्राप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है।धरने पर बैठे कर्मचारियों के उत्साह में लगातार नई ऊर्जा व जोश का संचार देखने को मिल रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वह समविश्वविद्यालय व छात्रों के हितों के लिए जारी इस आंदोलन से हटने वाले नहीं है। तथाकथित प्रशासन द्वारा उनका विभिन्न प्रकार से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।यह प्रशासन जितने भी प्रयास कर ले वह अपने सत्य के मार्ग से हटने वाले नहीं हैं।हम सभी कर्मचारी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को लागू कराने के लिए आंदोलनरत है तथा अनुशासन व मर्यादा में रहकर अपने आंदोलन को चला रहे हैं।कुछ लोग आंदोलन पर बैठे कर्मचारियों को उकसा कर उत्तेजित करने का प्रयास कर रहे हैं।हम सभी उनके इन मंसुबों को सफल नहीं होने देंगे तथा शांतिप्रिय ढ़ंग तथा गांधीवादी ढ़ंग से यूजीसी अधिनियम 2023 लागू होने तक आंदोलन को जारी रखेंगे।कर्मचारियों ने कहा कि समाज के विभिन्न संगठनों से मिल रहा समर्थन स्वयं में उनके आंदोलन की सार्थकता को सिद्ध करता है। बृहस्पतिवार को जन अधिकार संगठन के हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष राम विलास पासवान व भूमिहीन किसान संगठन के उत्तराखंड सचिव संजीव बाबा व रमेश ने कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया।