कावड़ मेला हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक जारी किया

11 जुलाई से लागू होगा ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोभाल ने आगामी कावड़ मेले के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है जो की 11 जुलाई से कावड़ मेला समाप्ति तक लागू रहेगा ।इस दौरान सभी वाहन निर्धारित प्लान के अनुसार ही आ और जा सकेंगे। यातायात प्लान काँवड मेला-2025 सामान्य दिनों में हरिद्वार आने वाले वाहनों के मार्ग निम्न प्रकार रहेगी -

’ दिल्ली/मेरठ/मुजफ्फरनगर / मंगलौर / हरिद्वार

’ हरियाणा / पंजाब/हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर/छुटमलपुर / देहरादून / हरिद्वार

’देहरादून,ऋषिकेश से नेपाली तिराहा,रायवाला/हरिद्वारनैनीताल/नजीबाबाद/श्यामपुर / हरिद्वार

’ दिल्ली-मेरठ-मु०नगर से हरिद्वार आने वाले वाहन-डायवर्जन प्लान

ऽबड़े वाहन -मंगलौर -नगला इमरती सर्विस लेन- लण्ढौरा -लक्सर -एस०एम० तिराहा -बैरागी कैम्प पार्किंग

ऽहल्के वाहन दृभूराहेडी- पुरकाजी बॉर्डर- तुगलपुर- लक्सर- एस०एम० तिराहा बैरागी कैम्प पार्किंग

अत्यधिक दबाव होने पर

रामपुर तिराहा -देवबन्द ▶कोल्की टोल प्लाजा ▶ बडकला ▶ मण्डावर ▶अब्दुल कलाम चौक ▶ नगला ईमरती ▶लक्सर ▶एस०एम० तिराहा ▶बैरागी कैम्प पार्किंग दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले वाहन

रामपुर तिराहा ▶देवबन्द ▶छुटमलपुर ▶देहरादून ▶ऋषिकेश

बिझौली ▶भगवानपुर ▶बिहारीगढ ▶देहरादून ▶ऋषिकेश

यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन

भगवानपुर ▶बिझौली ▶नगला इमरती ▶लक्सर ▶एस०एम० तिराहा ▶बैरागी कैम्प पार्किंग 

मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहन

चिडियापुर ▶4-2 किमी० ▶गौरीशकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग

देहरादून एंव ऋषिकेश से आने वाले वाहनों हेतु

नेपाली तिराहा ▶ सप्तऋषि तिराहा ▶दूधाधारी फ्लाईओवर ▶चमगादड टापू /लालजीवाला

रोडवेज बसों हेतु यातायात व्यवस्था

ऽदेहरादून /ऋषिकेश से हरिद्वार आने जाने वाली सभी रोडवेज बसें-

नेपाली तिराहा ▶रायावाला ▶ दूधाधारी तिराहा ▶मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।

ऽदिल्ली, मेरठ, मु०नगर, सहारनपुर, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने जाने वाली रोडवेज सभी बसें-अपने निर्धारित रूट से ही संचालित की जायेंगी तथा ऋषिकुल मैदान में पार्क करायी जायेंगी

ऽबिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, नैनीताल से हरिद्वार आने जाने वाली रोडवेज सभी बसें-अपने निर्धारित रूट से ही संचालित की जायेंगी तथा नीलधारा / गौरीशंकर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।

ऽदेहरादून / ऋषिकेश / हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, नैनीताल आने/जाने वाली रोडवेज सभी बसें-अपने निर्धारित रूट से ही संचालित करायी जायेंगी

चारधाम यात्रा मार्ग

ऽकेदारनाथ / बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था

दिल्ली, मेरठ, मु०नगर से चारधाम जाने वाले वाहन मेरठ▶ गढ़मुक्तेश्वर ▶नजीबाबाद

▶ कोटद्वार ▶पौडी ▶श्रीनगर ▶केदारनाथ / बद्रीनाथ

गंगोत्री / यमनोत्री जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था

दिल्ली, मेरठ, मु०नगर से चारधाम जाने वाले वाहन मेरठ ▶ मु० नगर ▶देवबन्द ▶छुटमलपुर ▶ विकासनगर गंगोत्री / यमुनोत्री

भारी वाहनों के लिये यातायात व्यवस्था (दिनांक 11-07-2025 दिनांक 23-07-2025 तक)

मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर / कांगडी पार्किंग में खड़ा किया जायेगा 

दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को नारसन बार्डर / मण्डावर में खडा किया जायेगा

भारी वाहनों का जनपद में प्रतिबन्ध-

दिनांक 11-07-2025 से 17-07-2025 तक भारी वाहनों का समय रात्रि 1200 बजे से प्रातः 04-00 बजे तक

दिनांक 18-07-2025 से कांवड मेला सामप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे

आकस्मिक यातायात योजना

निकटवर्ती जनपद देहरादून पौडी से सम्पर्क कर हरिद्वार आने वाले वाहनों के प्रवेश को डायवर्ट / होल्ड किया जायेगा

ऽलक्सर मार्ग के बाधित होने पर कांवड वाहनों को गुड मण्डी / नगला इमरती के समीपवर्ती चिन्हित खाली जगहों पर पार्क कराया जायेगा।

ऽसप्तऋषि से बहादराबाद के बीच वाहनों का दबाव / जाम की स्थिति में (वाल्मिकी चौक, रानीपुर मोड, पुराना रानीपुर मोड से बीएचईएल होते हुए कुछ समय के लिए धनौरी मार्ग से निकासी करायी जायेगी)।

ऽबढेडी मार्ग के बाधित होने पर कांवड वाहनों को सल्फर मोड से लक्सर/खानपुर होते हुए वाहनों की निकासी करायी जायेगी।

ऽनारसन / मंगलौर में यातायात का दबाव अधिक होने पर दिल्ली जाने वाले कांवड वाहनों मण्डावर होते हुए निकासी करायी जायेगी।

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान

➤ देहरादून / ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को दूधाधारी अण्डर पास से मोतीचूर पार्किंग से वापस भेजा जायेगा।

➤ ज्वालापुर / बीएचईएल की तरफ से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।

➤ जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।

➤ कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक से वापस जायेगें।

➤ हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।

नोटः-1-चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।

2-शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

3-भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

हरिद्वार में पार्किंग का विवरण

पार्किग

1-बैरागी पार्किंग -15000 भारी वाहन,  हर की पैडी से दूरी 05 कि०मी०

दिल्ली / मेरठ /मुजफ्फरनगर / हरियाणा /पंजाब / हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर

2-हरि राम इंटर कॉलेज -100 दुपहिया वाहन , हर की पैडी से दूरी 02 कि०मी°

-कांवड दुपहिया वाहन

3-ऋषिकुल ग्राउंड पार्किंग- 1000 दुपहिया वाहन, हर की पैडी से दूरी 04 कि०मी०

-सभी रोडवेज बसें

4-रामलीला ग्राउंड पार्किंग- 500 भारी वाहन, हर की पैडी से दूरी 01 कि०मी०

-कांवड दुपहिया वाहन

5-अलकनंदा पार्किंग- 500 हल्के वाहन, हर की पैडी से दूर 01 कि०मी०-

दिल्ली / मेरठ /मुजफ्फरनगर / हरियाणा /पंजाब / हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर / देहरादून एंव ऋषिकेश से आने वाले वाहनों

6-दीन दयाल पार्किंग-8000 दुपहिया वाहन, हर की पैडी से दूरी 0.5 कि०मी०-

7-मोतीचूर पार्किंग -1500 हल्के वाहन, हर की पैडी से दूरी 4 कि०मी०-

पंजाब / हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर / देहरादून एंव ऋषिकेश से आने वाले वाहनों

8-सर्वानंद घाट पार्किंग-100 भारी वाहन, हर की पैडी से दूरी 3 कि०मी०- पंजाब / हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर / देहरादून एंव ऋषिकेश से आने वाले वाहनों

9-पंतदीप पार्किंग-200 हल्के वाहन, हर की पैडी से दूरी 1 कि०मी०, पंजाब / हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर / देहरादून एंव ऋषिकेश से आने वाले वाहनों

10-चमगादड़ पार्किंग-3500 हल्के वाहन, हर की पैडी से दूरी 1 कि०मी०,पंजाब/हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर /देहरादून एंव ऋषिकेश से आने वाले वाहनों

11-लालजीवाला पार्किंग-10000 हल्के वाहन/दुपहिया वाहन, हर की पैडी से दूरी 1 कि०मी०, पंजाब/ हिमाचल प्रदेश/सहारनपुर/देहरादून एंव ऋषिकेश से आने वाले वाहनों

12-गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग-1500 हल्के वाहन, हर की पैडी से दूरी 7 कि०मी०,

मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद

कुल योग- 42,700 (हल्के वाहन / दुपहिया/भारी वाहन)