देवभूमि विकास फाउंडेशन ने किया औषधीय पौधों का रोपण


हरिद्वार। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में देवभूमि विकास फाउंडेशन ने निर्मला छावनी स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की कृषि भूमि पर औषधीय पौधों का रोपण किया। पौधारोपण के दौरान अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के पेड़ लिए पौधे जरूरी हैं। जिस प्रकार जीवन के लिए जल आवश्यक है,उसी प्रकार वृक्षों़ की भी आवश्यकता है। जहां अधिक वृक्ष होंगे वहां बारिश भी होगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए और वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए।फाउंडेशन की संरक्षक रेखा वाल्मीकि ने कहा कि संस्था द्वारा नीम,आंवला,बेहड,जामुन,केशव आदि औषधीय प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं।सभी को अपने हाथ से एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।यदि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाए तो पर्यावरण को फिर से स्वच्छ किया जा सकता है।रेखा वाल्मीकि ने कहा कि लेकिन सिर्फ पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है। लगाए गए पौधों देखभाल भी करनी होगी। तभी पौधारोपण का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर संत गज्जन सिंह,संत ओंकारप्रीत सिंह,महंत मलकीत सिंह,बबली चौटाला,कल्पना चौटाला,सीमा देवी,शीतल चंचल,कविता बेनीवाल, कौशल्या देवी,विकास,सुनील आदि शामिल रहे।