शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के आंदोलन को अब ग्रामीणों का भी मिलने लगा समर्थन
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन का धरना बारिश के वाबजूद भी बृहस्पतिवार को जारी रहा। धरने पर कर्मचारियों के समर्थन में ग्रामीण परिवेश जगजीतपुर,जमालपुर एवं मिस्सरपुर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगे पूर्ण होने तक ग्रामीणवासी कर्मचारियों के साथ खड़े है।उन्होंने कहा कि निजि हाथों में गुरुकुल कांगड़ी का संचालन जाने से जहां शिक्षा बहुत महंगी हो जाएगी वहीं गरीब व मजदूर के बच्चों के लिए शिक्षा एक स्वप्न बनकर रह जाएगी। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय आस-पास के जनपदों व ग्रामीण परिवेश के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक मंदिर के समान है जहां भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम शुल्क में क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र व विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित कर रहे है। कर्मचारियों की ओर से शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने सभी ग्रामीणों का इस बात का आश्वासन दिया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आस-पास के गांव से उनके पूर्वजों द्वारा दान दी गयी भूमि को केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। जिससे आस-पास के सभी ग्रामीण के बच्चों को सस्ती शिक्षा प्राप्त होने का अवसर प्राप्त होता है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन स्वामी श्रद्धानन्द के स्वप्नों के विश्वविद्यालय को किन्हीं तथाकथित सभाओं द्वारा षडयंत्र के तहत पदों पर बिठाकर शिक्षा का व्यवसायीकरण नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर चौ.रकम सिंह,चौ.सिकन्दर निरंकार राठी,चौ.ऋषिपाल, चौ.उमेश,जसवंत राठी,अनन्तपाल बालियान,चौ.देवपाल,रविकांत मलिक सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।