लाखों कावडियों का आगमन प्रस्थान जारी,पुलिस लगातार सुरक्षा पर कर रही फोकस
हरिद्वार।तीर्थनगरी में जारी कांवड़ मेला वैसे तो अभी पहले चरण में ही है। पुलिस प्रशासन की माने तो अब तक 89लाख से अधिक कॉवड़ियों की वापसी हो चुकी है। मंगलवार को 31 लाख कॉवडियों का आगमन हुआ। इस समय औसतन 15 लाख कांवड़ियों का आगमन एवं प्रस्थान का सिलसिला जारी है,हालांकि इन दिनों पंचक होने के कारण गंतव्य की ओर प्रस्थान करने वालों की तादाद अपेक्षाकृत कम है,लेकिन आगमन तेजी से हो रहा है। इस सारी भीड़ का दबाव नगरीय क्षेत्र में ही रहता है। जहां अभी से दिन-रात भीड़भाड़ बनी हुई है और साथ ही तोड़फोड़, मारपीट के विवाद भी सामने आ रहे हैं हालांकि पुलिस नियम तोड़ने वालो पर कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन इस तरह के विवाद और घटनाएं आने वाले दिनों में तब ओर बढ़ सकती हैं जबकि एक ही दिन में 40-50 लाख कांवड़िए धर्मनगरी में मौजूद होंगे। यह संवेदनशील होने के साथ साथ कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला का कहना है कि संभावित भीड़ के सापेक्ष हरिद्वार में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि हम सभी कांवड़ियों से भी अपील कर रहे हैं कि वह कांवड़ मेले में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।