महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए झपटमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। महिला के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए बाइक सवार झपटमार को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिये झपटमारी की घटना को अंजाम देता था। शिवालिक नगर निवासी महिला ने अज्ञात बाइक सवार पर चटोरी गली शिवालिक नगर के पास मोबाइल फोन छीनकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने निर्मल आईटीआई के पास से आरोपी विशाल पाल पुत्र राजेश पाल निवासी पाल मौहल्ला निकट शिव राइस मिल बहादराबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी विशाल ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए झपटमारी करता है। शिवालिकनगर में पैदल जा रही महिला से मोबाइल छीनने के बाद उसने सिम निकालकर गंगनहर में फेंक दिया था और मोबाइल बेचने के लिये कोई चलता-फिरता ग्राहक ढूंढ रहा था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेडकांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल उदय चौहान,विवेक गुसांई,दीप गौड़ शामिल रहे।