दुर्घटना में घायल कांवड़िए को पुलिसकर्मियो ने निजी वाहन से भिजवाया अस्पताल


हरिद्वार। कांवड़ मेले में उमड़ी कावंड़ियों की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था बनाने के साथ पुलिस मदद्गार की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं। चण्डी पुल के पास एक कार व कंांवड़ियों की मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक कांवड़िया घायल हो गया। मौके पर मौजूद सीपीयू पुलिसकर्मियों ने मानवीयता दिखाते हुए घायल कांवड़िए को अपने निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया। यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। इसके लिए दुर्घटनाग्रस्त कार व मोटर साइकिल को रोड़ी बेलवाला चौकी में खड़ा करवा दिया। कांवड़िए की पहचान रजत पुत्र सोमपाल निवासी नूरपुर बिजनौर यूपी के रूप में हुई है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है।