बिना बताए घर से निकले तीन नाबालिगों को पुलिस ने अंबाला से किया सकुशल बरामद
हरिद्वार। घर से बिना बताए निकले तीन नाबालिग बच्चों को थाना कनखल पुलिस ने अंबाला से सुरक्षित बरामद कर लिया है।बुधवार 16जुलाई को जमालपुर निवासी राशिद ने थाना कनखल पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसका पुत्र 14वर्षीय फरहान अपने साथियों 13 वर्षीय आरिस व 15वर्षीय उजैफ बिना बताए कहीं चले गए हैं।मंगलवार को घर से निकले तीनों का काफी तलाशने के बाद कुछ पता नहीं चल पा रहा है।गुमशुदगी दर्ज करने के साथ पुलिस ने तलाश करते हुए जांच पड़ताल की तो बच्चों के अजमेर जाने की बात करने का पता चला। पुलिस को बच्चों के साथ एक मोबाइल फोन होने की जानकारी भी मिली। पुलिस जांच में मोबाइल की लोकशन अमृतसर में निकली। लेकिन बच्चों ने मोबाइल बंद कर लिया था। कनखल पुलिस ने अमृतसर पुलिस ने कांटेक्ट किया। लेकिन बच्चों का पता नहीं चला। इस बीच परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चों ने किसी राहगीर के मोबाइल नंबर से कॉल किया है।परिजनों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर की जांच में उसकी लोकेशन अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिली। इस पर पुलिस टीम ने अंबाला पुलिस से संपर्क किया और तीनों बच्चों को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चांे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक,अपर उपनिरीक्षक ललित अधिकारी, कांस्टेबल प्रलव, सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।