कांवड़ मेला व्यवस्थाओं की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आनलाइन की समीक्षा

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर तैनात सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जोनवार विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सम्पर्क में रहें। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर समस्या समाधान हेतु धरातल पर कार्य करने वाले व्यक्तियों से सीधे सम्पर्क करना सुनिश्चित करें ताकि समस्याओं के समाधान में अनावश्यक विलम्ब न हो।उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों को समय से अंजाम देते रहने के निर्देश दिये ताकि क्षेत्र में समस्या उत्पन्न न हो।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीआर चौहान,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता,परियोजना निदेशक केएन तिवारी,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी ,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, एसीएमओ डॉ.अनिल वर्मा,आरटीओ प्रवर्तन कृष्ण चंद्र पलारिया,एआरटीओ नेहा झा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे1