बीस सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने दिए रैकिंग में सुधार के निर्देश


हरिद्वार। गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की। माह जून, 2025 की मासिक प्रगति रिपोर्ट में जिन विभागों के द्वारा सी व डी रैंकिंग प्राप्त की गई,उन विभागों की मदवार समीक्षा की गई।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (समूह गठन),राजकीय सिंचाई (सिंचन क्षमता सृजन),प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी),जल जीवन मिशन,जननी सुरक्षा योजना (स्वास्थ्य विभाग), प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (बाल विकास विभाग),वृक्षारोपण (वन विभाग) और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (लघु उद्योग विभाग) द्वारा माह जून, 2025 की प्रगति रिपोर्ट में डी श्रेणी प्राप्त की गई।डी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास विभाग,शहरी विकास विभाग को कड़ी फटकार लगाई गई। साथ ही,माह जुलाई के अंत तक रैंकिंग में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन के लक्ष्य को एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के जनपदीय नोडल अधिकारी,नगर पालिका परिषद लक्सर व नगर पंचायत पाडली गर्जर के अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित रहे,जिनका मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए।