प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पुष्पवर्षा कर बांटे फल, बिस्किट व शीतल पेय

 कॉवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसएसपी की कसरत



हरिद्वार। कॉवड़ मेला के चरम की ओर बढ़ने के साथ ही पुलिस प्रशाासन भी बेहद चौकस हो गया है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लगातार मौके पर पहुचकर कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाते हुए डोन से जायजा लिया जा रहा है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल स्वयं रविवार को कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मातहत संग चंडीचौक से भ्रमण करते हुए क्रमशःसिंहद्वार,जटवाड़ा पुल, बहादराबाद आदि स्थानों पर हाइवे पर चल रहे ट्रैफिक व नहर पटरी पर पैदल चल रहे कांवड यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कांवड़ पटरी मार्ग से जल लेकर पैदल प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों प्रोत्साहित किया गया कि आप सच्चे शिव भक्त हैं जो शांतिपूर्वक नियमानुसार जल लेकर अपने गंतव्य हेतु जा रहे हैं हरिद्वार पुलिस आपका स्वागत करती है आपकी मनोकामना भोले शिव शंकर अवश्य पूर्ण करेंगे, जिस पर शिवभक्त काफी प्रसन्न हुए उन्होंने हरिद्वार पुलिस की इस पहल की सरहाना करते हुए जय जय कर के नारे लगाते हुए खुशी खुशी अपने गंतव्य को प्रस्थान किया गया।इस दौरान श्री डोभाल द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें शीतल पेय, बिस्किट और फल इत्यादि वितरित कर शांति और सद्भाव के साथ मेला संपन्न कराने पर जोर दिया।इसके अतिरिक्त एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा धूप उमस व  भीड़ भरे वातावरण में मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे अपने मातहत का ध्यान रखते हुए पुलिस के जवानों, होमगार्डस व स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स को पानी जूस व फल वितरित किए गए।