कांवड़ मेले में दुकानदारों से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से व्यापारी आक्रोशित
हरिद्वार। कांवड़ मेले में दुकानदारों से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना से व्यापारी आक्रोशित हैं। व्यापारियों ने आज जिलाध्यक्ष संजीव नैयर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की और प्रशासन से व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। संजीव नैयर ने कहा कांवड़ मेले में उत्पाती तत्वों द्वारा लगातार आम लोगों दुकानदारों से मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं।अभी तक कहीं भी ऐसा नहीं हुआ कि व्यापारियों ने कांवड़ियों से विवाद या दुर्व्यवहार किया हो, इससे ये साफ है कि व्यापारी बहुत सयंम से काम ले रहा है। लेकिन मारपीट की घटनाएं जारी रही तो व्यापार मण्डल स्वयं ऐसी घटनाओं से निपटेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में मेला सीओ नीरज सेमवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन लगातार उद्दंडी तत्वों पर कार्रवाई कर रहा है और व्यापारियों को प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए। बैठक में शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, कमल बृजवासी, राजेन्द्र जैन, हिमांशु गुप्ता, माधव बेदी, राजेश खुराना, आशु वर्मा, संदीप शर्मा, राकेश खन्ना, राजेश पुरी, नागेश वर्मा, राहुल शर्मा सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।