भेल श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों ने किया वन विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन

टाउनशिप में आ रहे जंगली हाथी को रोकने की मांग 


हरिद्वार। हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन, एबु हिप एवं सीएफएफपी श्रमिक यूनियन एवं सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने वन विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला को ज्ञापन देकर भेल टाउनशिप में जंगली हाथी के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान भेल श्रमिक नेता विकास ने कहा कि जंगली हाथी रोजाना एक ही मार्ग से भेल टाउनशिप में आता है और तोड़फोड़ करता है। पिछले दिनों हाथी ने सेक्टर-1 कई कर्मचारी आवासों, ट्रेनिंग स्कूल, शिवडेल स्कूल के पास तथा मेडिकल कालोनी के कई आवासों की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी मेडिकल कालोनी होते हुए सेक्टर-1 मस्जिद,सिंगल स्टोरी,पीठ बाजार के रास्ते से होते हुए सेक्टर-1 के मध्य में घुसता है तथा आवासों की तारबाड़,गेट आदि तोड़ देता है। हाथी के रोजाना कालोनी में आने से लोग अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। पूर्व में हाथी एक कर्मचारी व कई अन्य व्यक्तियों की जान ले चुका है। जिससे उपनगरी में दहशत का माहौल है। विकास सिंह ने कहा कि कई बार सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने हाथी को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। जल्द से जल्द हाथी को चिह्नित कर उसे उपनगरी से कहीं दूर जंगल में छोड़ा जाये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर हाथी को कालोनी में आने से रोकने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो यूनियन पदाधिकारी तथा भेल कर्मचारी परिवार सहित वन विभाग कार्यालय पर धरना देंगे। इस अवसर पर विकास सिंह,रवि कश्यप,कुमुद कुमार श्रीवास्तव,अतुल मिश्रा,सचिन चौहान,राजकुमार,डीके दास,मोहित शर्मा,लक्ष्मी प्रसाद,बलवीर सिंह रावत, नवीन गिरी,सत्येंद्र प्रताप सिंह,अरविंद कुमार,अशोक सिंह ,भवानी प्रसाद,राजकुमार प्रजापति,रामअवध यादव,जितेंद्र सिंह,नवीन गिरी,मोहित शर्मा, जागेशचंद पाल,सतेंद्र सिंह,संजय सिंह,सुनील कुमार,सुमित गर्ग,प्रह्लाद चौहान,दिलीप दास, जयशंकर सिंह,इंद्रजीत यादव,अजय सिंह,चंद्रमोहन बघेल,अरुण चौधरी, बाबूराम,नवीन कुमार, संजय सिंह,अंशुमान मिश्रा,धर्मेश गुप्ता,मोहन,गुलशन गुप्ता आदि यूनियन पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।