श्रावण के पहले सोमवार को शिवालयों में लगी रही श्रद्वालुओं की भीड़


हरिद्वार। श्रावण के पहले सोमवार को धर्मनगरी के शिवालयों में आज तड़के से ही भोलेनाथ की पूजा और अभिषेक के लिए श्रृद्धालुओं की कतारें रही। ऐतिहासिक कनखल के दक्षेश्वर सहित नीलेश्वर, जटिलेश्वर, विल्वकेश्वर, प्राचीन गौरी शंकर महादेव मन्दिर ,गुप्तेश्वर महादेव मंदिरों में भक्तों की खास भीड़भाड़ लगी रही। देवाधिदेव महादेव के प्रिय मास श्रावण की शुरुआत 11जुलाई शुक्रवार को सिद्धि योग से हुई और 09 अगस्त को सावन मास का समापन होगा।पहला सोमवार आज 14 जुलाई को है। माना जाता है कि श्रावण सोमवार व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विशेष विधि विधान से की जाती है तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। श्रावण को मनोकामना पूर्ति का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि भोलेनाथ ही ऐसे देवता है जिनकी सच्चे मन से पूजा की जाए तो वह बेहद जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। मान्यता है की श्रावण सोमवार के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा जल्द फलित होती है।