अधिकारियों एवं कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराई जाए-डीएम
तहसील न्यायालय में लंबित वादों को तत्परता से निस्तारण के दिए निर्देश
अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार भगवानपुर को क्षेत्र की बेहतर साफ सफाई के निर्देश
हरिद्वार। कार्यों में पारदर्शिता तथा अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्यालयों में उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरूवार को तहसीलएवं विकास खंड भगवानपुर का औचक निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी तहसील कार्यालय भगवानपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराई जाए। ये भी निर्देश दिए तथा बार बार देरी से कार्यालय आने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करें। जिलाधिकारी ने सभी पटलों का निरीक्षण कर सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ करे तथा सभी पत्रावलियों को रख-रखाव ठीक ढंग से करे। तहसील कार्यालय में अपनी कार्यों एवं समस्याओं को लेकर आने वाले आमजन का कार्य एवं समस्याओं का तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करे। उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को ये भी निर्देश दिए है कि उनके न्यायालय में जो तीन वर्ष से अधिक समय और अन्य लंबित वादों को प्राथमिकता से निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने मानसून के दृष्टिगत तहसील क्षेत्रगत ग्राम पंचायतों का भी निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए आवश्यक करवाई के निर्देश दिए। विकास खंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी पटलों का निरीक्षण कर सभी पटल सहायकों को आपने दायित्वों का निर्वाहन तत्परता से करने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत जो भी कार्य किए जा रहे है उनका समयबद्धता के साथ भुगतान करते हुए पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य संपादित कराए जाए। विकास खंड कार्यालय के लेखाकार कक्ष का निरीक्षण करते हुए लेखाकार से ई-ऑफिस संचालन के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त जताते हुए संबंधित लेखाकार को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो भी पत्रावलियां तैयार की जा रही है वह ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियां तैयार करें,विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन पत्रावलियां तैयार की जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देश दिए है कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्रान्तर्गत मार्गों पर पड़े कूड़े का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए है कि क्षेत्र का सयुक्त निरीक्षण कर क्षेत्र में सड़क किनारे जो भी अतिक्रमण किया गया है उसको चिन्हित करते हुए उसको तत्काल हटाने की करवाई कि जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी,खंड विकास अधिकारी आलोक गार्गेय,तहसीलदार दयाराम,ईओ नगर पालिका भगवानपुर सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।