डाक कांवड़ के जोर पकड़ने पर हादसों में भी तेजी
हरिद्वार। डाक कांवड़ के जोर पकड़ने पर हादसों में भी तेजी आ गई है। रविवार को अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में करीब 24कांवड़ यात्री घायल हो गए।अधिकांश हादसे दुपहिया वाहनों से हुए। पथरी क्षेत्र के धनपुरा में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जबकि दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, कांवड़ मेला शुरू होने से रविवार तक एक सप्ताह में जिला अस्पताल में 609 कांवड़ यात्रियों का उपचार किया गया। इनमें नौ यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।डाक कांवड़ के बड़े वाहनों के साथ ही दुपहिया वाहनों का रेला लगातार हरिद्वार उमड़ रहा है। दिल्ली-देहरादून हाईवे और हरिद्वार लक्सर मार्ग पर डाक कांवड़ के वाहनों की भारी भीड़ है। बिना साइलेंसर वाली बाइक पर कांवड़ यात्री फर्राटा भर रहे हैं। एक दूसरे से आगे निकलने कीविवार को दिल्ली हाईवे, लक्सर मार्ग और हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर करीब 15 हादसों में 25 कांवड़ यात्री चोटिल हुए। इनमें पथरी क्षेत्र के धनपुरा में दो बाइक सवार कांवड़ यात्री आमने-सामने से टकरा गए। महिला,एक कांवड़ यात्री व एक किशोर घायल हो गए। कांवड़ यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों कांवड़ यात्री कहां के निवासी हैं, यह मालूम नहीं हो सका। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, जिला अस्पताल के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डा.आरबी सिंह के अनुसार कांवड़ मेले में रविवार तक कुल 609 कांवड़ यात्रियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। इनमें नौ को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में ही उपचार किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वाहनों पर सवार होकर आने वाले कांवड़ यात्री एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा न करें। संयम बरतें और रफ्तार पर नियंत्रण रखें।