व्यापारियों और श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने किया गंगा पूजन




हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल एवं श्री अखंड परशुराम अखाड़े के पदाधिकारियों ने मां गंगा में दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना कर कावड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने की प्रार्थना की। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि करोड़ों शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक कावंड़ मेला मां गंगा की कृपा से प्रतिवर्ष सकुशल सम्पन्न होता है। कांवड़ मेले में आने वाले करोड़ों शिवभक्तों की भीड़ का प्रबंधन भी मां गंगा की कृपा से ही हो पाता है।कांवड़ मेले से हरिद्वार के व्यापार को भी गति मिलती है। सेठी ने शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार के विवाद में ना पड़ें। कोई भी ऐसा कार्य ना करें,जिससे कांवड़ मेले की मर्यादा और गरिमा खराब हो।श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि शिवभक्त हरिद्वार की मर्यादा गरिमा का भी ध्यान रखं।े कावड़ यात्रा के दौरान उत्पात से बचें। अनावश्यक विवाद पैदा न करे।मां गंगा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करते हुए किसी प्रकार की प्लास्टिक गंदगी मां गंगा में न डालें।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रीतकमल ,पंडित पवन शास्त्री,सोनू चौधरी,कुलदीप शर्मा,बृजमोहन शर्मा,युवराज बिष्ट,अभिनव चौरसिया ,मनोज ठाकुर,सुनील मनोचा,महेश कुमार, रवि बांगा,राकेश सिंह,राजू जोशी आदि शामिल रहे।