शादी में तमंचा लहराना पड़ा भारी,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरिद्वार। शादी में डांस करने के दौरान तमंचा लहराना व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करीब एक माह पूर्व कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांर्गत गढ़मीरपुर में शादी में डांस करते हुए देशी तमंचा लहरा रहे एक व्यक्ति का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी तज्जमुल उर्फ सोनू पुत्र निसार नावासी ईदगाह रोड़ ग्राम गढ़ को सुमन नगर गली नं.5 गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी सुरक्षा के लिये अपने पास तमंचा रखा हुआ था। एक महीने पहले शादी में डांस करने के दौरान जोश में आकर तमंचा लहरा दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।