कांवड भीड में खोयी व भूखी प्यासी भटकती बुजुर्ग महिला को मिलाया उसके परिजनों से
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस को 22जुलाई को चन्द्र सिंह वर्मा ने लखनऊ से अपनी माताजी श्रीमती लक्ष्मी देवी से मोबाइल पर वार्ता करने के उपरान्त थाना श्यामपुर हरिद्वार को सूचना दी कि उनकी माताजी श्रीमती लक्ष्मी देवी चण्डीघाट क्षेत्र में कांवडियों की भीड में खो गयी है व भूखी प्यासी भटक रही है व आपसे अनुरोध है कि आप मेरी माता जी को थाने में सुरक्षित ले आये।उक्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष श्यामपुर ने चण्डीघाट क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर महिला की तलाश शुरू कर दी। चौकी चण्डीघाट क्षेत्र में ड्यूटीरत म0उ0नि0 अंजना चौहान के नेतृत्व में चण्डीघाट बैरियर पर नियुक्त ड्यूटी कर्मियों व विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा अथक प्रयासो व सर्विलांस की मदद से उक्त बुजुर्ग महिला चण्डीघाट पुल के नीचे लाचार अवस्था में पेड़ के नीचे बैठी मिली,जिनको सांत्वना व ढांढस देकर चौकी चण्डीघाट पर बैठाया गया व नाम पता तस्दीक कर उसके बेटे चन्द्र सिंह वर्मा को थाना श्यामपुर पर बुलाया गया। बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी उम्र-70वर्ष पत्नी स्व0 प्रताप बहादुर वर्मा निवासी ग्राम सिरोली कलाँ पो.नन्दवल बहराईच उ.प्र.को उसके बेटे चन्द्र सिंह वर्मा के सकुशल सुपुर्द कर मानवता की मिसाल पेश की।