कावड़ मेले का अंतिम चरण शुरू सभी पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरे
हरिद्वार। डाक कॉवड़ियों के बढ़ते जोर और शोर से कावड़ मेला अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस समय तीर्थनगरी में चारों ओर कांवड़ियों का सैलाब सा उमड़ा पड़ा है। लाखों कांवड़िया नगर की प्रत्येक सड़क गलियों कुंचो में उमड़े पड़े हैं। पुलिस प्रशासन कावड़ियों को संभालने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। देहरादून व हरिद्वार के सभी वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। आज सवेरे आईजी ला एंड ऑर्डर निलेश भरने व्यवस्थाओं का जायजा लेने हरिद्वार पहुंच गए हैं और वह मेले के समापन तक यही डेरा डाले रहेंगे।श्री भरने ने मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से फीडबैक लिया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी पर ड्टे रहने को कहा।भ्रमण के पश्चात आईजी साहब केंद्रीय नियंत्रण कक्ष पहुंचे जहां उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग की और सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला अपने चरम पर पहुंच गया है इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में सड़कों पर रहने का निर्देश दिया।आज से डाक कांवड़ का दौर शुरू हो गया है।सभी पार्किंग जिन में पतंदीप ,रोड़ीबेलवाला,बैरागी कैंप,नीलधारा,भूपतवाला,ऋषिकुल,आर्यइंटर कॉलेज,भल्ला कॉलेज तथा अन्य पार्किंग डाक कांवड़ियों के वाहनों से पूरी तरह पैक हो चुकी हैं। जिसके चलते कांवेडिए अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर रहे हैं। जिससे जाम की स्थिति बन रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेमेंद्र डोभाल ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी वाहन सड़कों पर पार्क नही होना चाहिए। वाहनों को लगातार बाहर निकालने का कार्य किया जाता रहना चाहिए।इस समय हर की पौड़ी जाने आने के सभीमार्गाे भारी भीड़ हो गई है जिससे पैदल चलना भी संभव नहीं हो पा रहा है। प्रशासन अपनी पूरी शक्ति लगाकर भीड़ को संभालने के साथ-साथ कांवड़ियों को गंतव्य की ओर रवाना करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं।