स्वामी रामविशाल दास बने देवभूमि सब्जी फल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष
सबको साथ लेकर आढ़तियों के हितों के लिए काम करेंगे-स्वामी रामविशाल दास
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित देवभूमि सब्जी फल आढ़ती एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से तीर्थाचार्य स्वामी रामविशाल दास को अध्यक्ष नियुक्त किया है।सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र माटा ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे जिम्मेदारी को निभा पाने में अक्षम हो रहे हैं। इसलिए उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया है। योगेंद्र माटा ने कहा कि दस वर्ष के कार्यकाल में उन्हें सभी आढ़तियों और व्यापारियों का भरपूर सहयोग मिला।उन्होंने अपनी और से पूरे मनोयोग से अपने दायित्व को निभाया। मंडी और आढ़तियों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा और उनका निराकरण करवाया।नवनियुक्त अध्यक्ष स्वामी रामविशाल दास ने कहा कि आढ़ती अधिकारी और किसानों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। आढ़तियों के हितों का संरक्षण करते हुए सभी को साथ लेकर चलेंगे और एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष के मार्गदर्शन में कार्य करेगी। एसोसिएशन के संचालन के लिए एक समिति का गठन भी किया जाएगा। रामविशाल दास ने कहा कि कृषि मंत्री से समन्वय स्थापित कर मंडी और आढ़तियों की समस्याओं का समाधान कराने के साथ मंडी का सौन्दर्यकरण भी कराया जाएगा। उपभोक्ताओं के हितों में भी कदम उठाए जाएंगे।एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हाजी युनुस मंसूरी ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष रामविशाल दास युवा हैं। उनके नेतृत्व में आढ़तियों के हितों का संरक्षण होगा।पार्षद अरशद ख्वाजा,सुनील कुमार,समित त्यागी ने भी एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष रामविशाल दास को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मनसा देवी मंदिर में हुई दुर्घटना में मारे मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर महंत ओमगोपाल दास,स्वामी ओमदास,हाजी कालू हसन,हाजी यूनुस मंसूरी,तिलकराज शर्मा,राजीव चौहान,मुस्तफा हसन,किशनलाल माटा,पं.त्रिमुरारी,हाजी मीरु, विकास गुर्जर,हाजी शकील अहमद,प्रदीप कुमार,प्रवीण सहगल,संतोष,नवाब अली,श्यामसुंदर, शानू मंसूरी, मनोज कुमार,नवाब अंसारी, नितिन शर्मा, इसरार,मनोहर लाल,अंकित,शाहिद मंसूरी, सुधीर गर्ग,विजय टुटेजा,शाहनवाज मंसूरी,जावेद मंसूरी,सुनील अस्थाना आदि मौजूद रहे।