जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संभाला मोर्चा,लगातार कर रहे निगरानी
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल कॉवड़ मेला के चरम पर होने के मददे्नजर स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं तथा तकनीकी के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों की जा रही निगरानी व्यवस्थाओं की भी गहनता से समीक्षा कर रहे हैं और व्यवस्थाओं व गतिविधियों की पलदृपल की जानकारी ले रहे हैं। तैनात कार्मिकों से मुलाकात कर उनकी हौंसला अफजाई कर रहे हैं तथा समयदृसमय पर मार्गदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं तथा जनता से अपील की कि किसी भी लावारिश वस्तु को न छुए तथा लावारिश एवम् संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर नजदीकी पुलिस कर्मियों एवम् तैनात कार्मिकों को सूचना दें। मेले के सफल आयोजन एवम् सुरक्षात्मक दृष्टि से जारी दिशादृनिर्देशों का अनुपालन करने तथा तैनात कर्मियों का सहयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र भ्रमण के पश्चात बैरागी कैंप पार्किंग का भ्रमण किया गया उसके बाद बैरागी कैंप से ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे क्षेत्र की जानकारी लेकर उपस्थित अधिकारों को आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। साथ ही अवगत कराया गया की निरंतर ड्रोन के माध्यम से पूरे बैरागी क्षेत्र की रेकी की जाए।