शिव ही सत्य और सनातन हैं-स्वामी कैलाशानंद गिरी
हरिद्वार। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की विशेष शिव आराधना निरंतर जारी है। श्रीदक्षिण काली मंदिर में आयोजित आराधना के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि शिव ही सत्य और सनातन हैं।शिव को पाना है तो पूर्ण श्रद्धाभाव से उनके शरणागत होना होगा।समदृष्टि से पूरे संसार को देखने वाले भगवान शिव को प्रसन्न करना अत्यंत सरल है।शिव भक्त की श्रद्धा और भाव से प्रसन्न होकर सबकुछ प्रदान कर देते हैं।स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि जो व्यक्ति मन,वचन और कर्म और से शिव के शरणागत होकर उनकी आराधना करता है।शिवकृपा से वह इस धराधाम पर सभी सुखों का अधिकारी बनता है।उन्होंने कहा कि भगवान शिव को प्रकृति से बेहद लगाव है। उन्होंने अपना निवास भी संसार के कोलाहाल से दूर कैलाश पर बनाया है। शिव आराधना में गंगाजल,पुष्प,भांग,धतूरा आदि प्राकृतिक तत्वों का उपयोग किया जाता है।भगवान शिव केवल सावन में कैलाश छोड़कर हरिद्वार आते हैं और कनखल में दक्षेश्वर महादेव के रूप में रहकर संसार का संचालन करते हैं। स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि नित्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरूदेव की साधना में सम्मिलित होते हैं।