चोरी की बाइक समेत आरोपी दबोचा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। रविवार को सुमननगर निवासी नितिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर उसके घर दादूपुर गोविन्दपुर से स्पलेंडर बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी वाजिद पुत्र महबूब निवासी ग्राम राजपुर के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसकी निंशानदेही पर ग्रामगढ स्थित चोर खम्बा के पास बांस के पेडो के बीच छिपाकर रखी गयी बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी,एसआई अर्जुन कुमार,कांस्टेबल महेन्द्र तोमर,जयदेव,होमगार्ड ब्रह्मपाल शामिल रहे।