ई-रिक्शा चालक हत्या प्रकरण में पत्नी व उसका कथित प्रेमी गिरफ्तार

हरिद्वार। गत 14जुलाई को ई-रिक्शा चालक प्रदीप की हत्या की गुत्थी को पथरी पुलिस ने सुलझा लिया हैं। प्रदीप का शव एक आम के बाग में मिला था जिसकी सूचना प्रदीप के भतीजे मांगेराम ने पुलिस को दी थी। मांगेराम की तहरीर के आधार पर मृतक की गला घोटकर हत्या किए जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान अवलोकन एवं गुप्तचरों से पुलिस को जानकारी मिली की मृतक की पत्नी जिसने पहले पति की बिमारी के कारण मौत होने पर 10 साल पहले मृतक प्रदीप से विवाह किया था,का गांव के ही सलेक नामक आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जांच में ये भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है और वह गांव से फरार चल रहा है इस महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी रीना उम्र 36 वर्ष से गहनता से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग एवं षड़यंत्र रच सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। पूरी सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी प्रेमी सलेक को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। सलेख की निशादेही पर पुलिस टीम ने गला घोंटकर हत्या करने में प्रयुक्त साफा (गमछा) बरामद किया। आरोपी पत्नी रीना की पहले शादी से 3 लड़किया है, तथा प्रदीप से 2 बच्चे हैं जिनका भविष्य अधर में नजर आ रहा है।