श्री शिव शक्ति महादेव मंदिर में हुई स्फटिकेश्वर महादेव शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा
सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा को सशक्त कर रही शिव शक्ति सेवा समिति- श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन के तहत रोशनाबाद स्थित शिवालिक गंगा विहार कॉलोनी फेस-2 में नवनिर्मित श्रीशिव शक्ति महादेव मंदिर में शिवलिंग की भव्य प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विधि-विधान से भगवान स्फटिकेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना की।श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति का यह प्रयास सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि भोलेनाथ के इस दिव्य स्वरूप की आराधना करने से श्रद्धालुओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था शिक्षा, चिकित्सा और आध्यात्मिक सेवा कार्यों के लिए समर्पित है।उन्होंने कहा कि संतों और महंतों की प्रेरणा से मंदिर सभी के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने भी मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और कहा कि सावन के महीने में स्फटिकेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना से रोशनाबाद क्षेत्र आध्यात्मिक रूप से जागृत हुआ है। भगवान शिव की कृपा से यह स्थान क्षेत्रवासियों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा।समारोह में ममता सेंगर,राजेश पप्पन,पवन अग्रवाल,अभय अग्रवाल,संदीप सिंगला,सुमित रावल,मुकेश शर्मा,भोला सिंह,परवीन शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।