राजाजी टाइगर रिजर्व हरिद्वार रेंज के कर्मियों के साथ किया पौधारोपण


हरिद्वार। प्रकृति पर्व हरेला के अवसर पर स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के बैनर तले ‘हरेला का त्यौहार मनाओ-धरती मां का ऋण चुकाओ’ अभियान के तहत हरिद्वार रेंज राजाजी टाईगर रिजर्व के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष चेतन चौबे के नेतृत्व में वन वीट अधिकारी जयपाल चौहान,अंकित बिष्ट, दिगम्बर चौहान,सलमान अली,सोनू यादव,पं.कपिल शर्मा जौनसारी, युवा समाजसेवी रितेश आदि ने कटहल,जामुन,अमरुद, नीम,आम,आंवला, बरगद, बेहड़ा आदि प्रजाति के 150 से अधिक छायादार/फलदार पौधे रोपित किये।इस मौके पर हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष चेतन चौबे ने अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरेला उत्तराखंड की परंपरा, संस्कृति और प्रकृति प्रेम का पर्व है। यह हमें हरियाली से जुड़ने और पर्यावरण की रक्षा करने की प्रेरणा देता है। हरेला हमारे जीवन में हरियाली, समृद्धि व शांति लाने वाला पर्व है। यह हमें पेड़-पौधों, जल, जमीन व पर्यावरण से जुड़ने का अवसर देता है। सभी को मिलकर इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जब ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं का विश्व सामना कर रहा है, ऐसे में हरेला हमें एकजुट होकर प्रकृति की रक्षा का संदेश देता है।