विभिन्न राज्यों के साथ हो रहा लगातार समन्वय -जिलाधिकारी

आने वाले श्रद्धालु अच्छी यादें,अच्छे अनुभव लेकर जाये



हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस बल व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बरसात के बावजूद पूरी निष्ठा एवं तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाते हुए हरिद्वार पहुॅचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल,सुःखद बनाने में लगे हुए हैं,आने वाले श्रद्धालु अच्छी यादें,अच्छे अनुभव लेकर जाये। जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश के अनुपालन में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गयी हैं तथा यात्रा को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए अन्य राज्यों से भी लगातार समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों एवं मण्डलों के रेलवे,रोड़वेज,सहित विभिन्न राज्यों की सरकार से टीमें लगातार सम्पर्क कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बेहतर यातायात प्रबन्धन एवं हाइवे खुले होने के कारण लगातार गाड़ियां चल रही है तथा शहर में जाम की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया गया है कि कांवड यात्रा के दौरान हमारे जनपद के आम जनमानस को कोई दिक्कत न हो। कांवड यात्रा में भारी संख्या होने के कारण कूड़ा गाड़ी कावंड क्षेत्र नही पहुॅच पाने के कारण नगर निगम द्वारा पर्यावरण मित्रों के सहयोग से कूडा उठाने एवं निस्तारण की समूचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेला समाप्ति के तुरन्त बाद मेले क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। जिसके लिए अलग से कार्य योजना तैयार की जा रही है।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कांवड मेंला का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया जा रहा है। पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं फोर्स दिन-रात मेहनत करके यातायात्र कंट्रोल एवं व्यवस्थित कर रही है। विभिन्न प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित कराने एवं सफल आयोजन के लिए लगभग दो सौ सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जो लगातार श्रद्धालुओं के लिए पेयजल,शौचालय,विद्युत ,चिकित्सा उपचार,सड़क एवं परिवहन आदि की व्यवस्थां देख रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के दौरान विद्युत के कारण कोई भी अप्रिय घटना न हो,इसलिए विद्युत विभाग को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के तहत भारी वर्षा के कारण नदी के जल स्तर बढ़ने की सम्भावना है जिसको देखते हुए सभी घाटों के आसपास शिव भक्तों को सावधानी हेतु निरन्तर एनाउसमेंट के जरिये सतर्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार पहुॅच रहे श्रद्धालुओं से अपील की कि निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करें तथा नदी के ज्यादा अन्दर तक जाने का प्रयास न करें। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त जोनल मजिस्ट्रेट्स को यह निर्देशित किया है कि वें अपने-अपने जोन क्षेत्रान्तर्गत 23जुलाई को जलाभिषेक कांवड़ मेला सम्पन्न होने के उपरान्त,कांवड मेले के दौरान कांवड मार्गाे,नहर पटरी,पार्किंग स्थलों,कांवड़ बाजार,हर की पैड़ी,मुख्य मार्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई समस्त गन्दगी एवं कूड़ा इत्यादि को नगर निगम,नगर पालिकाओं,नगर पंचायतो,जिला पंचायत तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि से समन्वय स्थापित करते हुए 26जुलाई तक साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। बताया कि समस्त नगर निकाय एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत संबंधित नगर निकाय/नगर पंचायत के द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कार्मिकगण एवं सफाई उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कार्मिकगण एवं सफाई उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। आंतरिक ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु खण्ड विकास अधिकारी /जिला विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जायेगी।