मेयर किरण जैसल ने किया नहर पटरी मार्ग व आर्यनगर नाले का निरीक्षण
हरिद्वार। मेयर किरण जैसल ने कांवड़ पटरी मार्ग एवं आर्यनगर नाले का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निर्देश देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि गंगाजल लेने के लिए शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। कांवड़ों में गंगाजल भरकर कावड़ पटरी मार्ग से पैदल वापसी करने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।इसके लिए कांवड़ पटरी मार्ग पर सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से फोकस रखें।आर्यनगर नाले के निरीक्षण के दौरान मेयर ने नालों के अंदर कूड़ा करकट जमा नहीं होने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। इसलिए समय रहते नालों की सफाई होनी चाहिए। जलभराव की स्थिति उत्पन्न नही होनी चाहिए। सफाई व्यवस्था में अधिकारी कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। कावड़ मेले को सकुशल संपन्न करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आम लोगों से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया। कहा कि अपने आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें।