सीएमओ ने भेजी कांवड़ चिकित्सा सेवा शिविरों पर दवाएं


हरिद्वार।मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह ने कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किए गए विभिन्न सेंटरों पर दवाएं और चिकित्सा उपकरण भेजे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह और डा.राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दवाओं की कोई कमी नहीं है। दवाओं का पूरा स्टाक उपलब्ध है।कर्मचारी कांवड़ मेले में मुस्तैदी के साथ डयूटी करें।इस दौरान मुख्य फार्मेसी अधिकारी एसपी चमोली,फार्मेसी अधिकारी अमर सिंह नेगी,नवल किशोर,सुमन,पप्पू,अवनीश कुमार,अर्जुन कुमार आदि शामिल रहे।