आत्महत्या के इरादे से आयी महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

हरिद्वार। पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के इरादे से मेरठ से हरिद्वार आयी महिला को नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 28 जुलाई को माधवपुरम थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी उदित ने सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी पत्नी पारिवारिक कलह के कारण सुसाइड करने हरिद्वार पहुंची है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी ने कांस्टेबल शिव शंकर भट्ट,कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी,महिला कांस्टेबल राजरानी के साथ महिल इसके बाद पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।