मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयन को लेकर बैठक
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयन के सम्बन्धित बैठक की गई। परियोजना निदेशक द्वारा योजना के उद्देश्य और शासन के निर्देश से अवगत कराया गया। खंड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित ग्राम के विषय में जानकारी पूर्ण न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त बीडीओ को निर्देश दिए गए फिर से एक बार शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में सभी मापदंड का परीक्षण करके विस्तृत प्रस्तुतीकरण एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत अंतिम रूप से जनपद के दो ग्राम का चयन किया जाएगा। बैठक में परियोजना निदेशक और सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए के साथ खंड विकास अधिकारी बहादराबाद,भगवानपुर.लक्सर.खानपुर,नारसन और रुड़की उपस्थित थे।