गंगा में डूब रहे तीन कांवड़ियों कोे बचाया
हरिद्वार। गंगा में नहाते समय कांवड़ियों की बहने की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। हालांकि जल पुलिस व गंगा में बोट के साथ तैनात बीईजी के तैराक दल द्वारा कावंड़ियों से रेलिंग से बाहर ना जाने की अपील भी निरंतर की जा रही है।इसके बावजूद कुछ कांवड़िएं अति उत्साह में रेलिंग पार कर रहे हैं।शुक्रवार को हाथी पुल के पास गंगा स्नान कर रहा आगमपुर पटना बिहार निवासी अंकित कुमार गंगा के तेज बहाव में बहने लगा।जिस पर आपदा राहत दल ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित गंगा से बाहर निकाला। इसके अलावा भागीरथी सेतू के पास गंगा मे ंडूब रहे जितेंद्र पुत्र पन्नालाल व गौरव पुत्र डबलू सिंह निवासी चितौड़ी माडिया चंदौसी जिला संभल को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर गंगा से सकुशल बाहर निकाला।